पीएफ का ब्याज गलत केवाईसी से अटक गया है तो घर बैठे ठीक करें: ईपीएफओ

 पीएफ का ब्याज गलत केवाईसी से अटक गया है तो घर बैठे ठीक करें: ईपीएफओ

ईपीएफओ से ब्याज का पैसा करीब चालीस लाख अंषधारकों के खाते में जमा नहीं हुआ है।सरकार वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान ब्याज का पैसा डेढ़ महीने पहले हीपीएफ खातों में जमा करने का ऐलान कर चुकी है।पीएफ अंषधारकों में करीब आठ से दस फिसदी तक मेंअंषधारकों के खाते में ब्याज का पैसा नहींआए है।इसका कारण केवाईसी बताया जा रहा है।
केवाईसी पीएफ खातें में घर बैठें कर सकते है।केवाईसी का विकल्प यूएएन पोर्टल पर जाकर क्लिक करें इसके बाद नये पेज खुलकर सामने आएगा। इस नये पेज में आधार, पैन, मोबाइल नंबर, बैंकअकाउंट काॅलम भरने के बाद सब्मिट करे।इसके पष्चात् आधार व पैन आपका जुड़ जाएगा।इसके बाद आपको सत्यापित करने के लिए अपने नियोक्ता से कहना होगा।नियोक्ता द्वारासत्यापित होने के पष्चात् आॅनलाईन सुविधा का लाभ आप ले सकेंगें।


केवाईसी भविष्य निधि खाते में होना आवष्यक है।केवाईसी के लिए ईपीएफओ की आॅनलाइन सर्विस का यूज कर सकते है।पीएफ खातों से केवाईसी के बिना पैसा नहीं निकाल सकते है।ईपीएफओ के मेंबरई-सेवा पोर्टल की नयी आॅनलाईन सेवा का केवाईसी के बिना लाभ नही ले पाएंगे। इस नयी आॅनलाईन सेवा में नाॅमिनी बनाना, खाता ट्रासफर, निकासी जैसी सुविधा उपलब्ध है।पीएफ खाता में जमा रूपये का पता लगाने का काम अब ईपीएफओ द्वाराआसान कर दिया गया है।अब बैलेंस की जानकारी के लिए पीएफ अंषधारकों को यूएएन नंबर की आवष्यकता नहीं होगी।पीएफ अंषधारक अब यह सुविधा सिर्फ अपना विवरण द्वारा पता कर सकते हैं।

संवाददाता, एबीबिहारन्यूज।

संबंधित खबर -