अगर आप भी अपनी कमाई को करते हैं पत्नी के बैंक अकाउंट में जमा तो हो जाएं सतर्क…Tax Notice आएगा या नहीं?


टैक्स एक्सपर्टस (Tax Experts) ऐसा मानते हैं कि हर महीने घर खर्च के लिए पत्नी के अकाउंट में पैसे जमा करने पर पत्नी इनकम टैक्स (Income Tax) की जिम्मेदारी नहीं बनती है| ये दोनों ही तरह की रकम पति की इनकम के तौर पर ही मानी जाएंगी| पत्नी को इस पर कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा| अगर सरल भाषा में कहें तो इस रकम के लिए पत्नी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कोई नोटिस नहीं आएगा| लेकिन अगर पत्नी इस पैसे को बार-बार कहीं निवेश करती है और उसे इससे इनकम होती है तो होने वाली आमदनी पर टैक्स की देनदारी (Taxable Income) बनेगी|

इन परिस्थितियों में देना होगा टैक्स
इनकम टैक्स कानून के अनुसार, अगर आप अपनी इनकम से अलग अपनी पत्नी को गिफ्ट के तौर पर पैसे देते हैं तो यह कानूनी रूप से गलत नहीं है|
हालांकि, इस पर आपको किसी तरह का टैक्स छूट का लाभ भी नहीं मिलेगा| कानून के अनुसार, ये आपकी ही कमाई मानी जाएगी और उस पर टैक्स देनदारी भी आपकी ही बनेगी| ये सभी स्पाउस रिलेटिव्स की कैटगरी में कवर होते हैं|
जानिए पत्नी को कब भरना पड़ सकता है टैक्स
ऐसे में अगर पत्नी अपने खाते में हर महीने जमा होने वाले अमाउंट को एसआईपी (SIP) यानी म्यूचुअल फंड के जरिए कहीं निवेश कर रही हैं, तो उन्हें इस पैसे पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR File) करने की जरूरत नहीं है और न ही उन्हें कोई टैक्स देना होगा| हालांकि इस पैसे के निवेश से होने वाली कमाई को अगर दोबारा निवेश करके कमाई की जाएगी तो पत्नी को इनकम टैक्स का भुगतान करना होगा|
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-