अगर आप चाट खाने के शौकीन हैं तो टमाटर चाट ज़रूर try करें

 अगर आप चाट खाने के शौकीन हैं तो टमाटर चाट ज़रूर try करें

अगर आप चाट खाने के शौकीन हैं और शाम के नाश्ते में अलग-अलग तरह की चाट बनाकर खाना पसंद करते हैं तो आज की शाम ट्राई करें बनारस की फेमस टमाटर चाट। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है बनारस का यह पॉप्युलर स्ट्रीट फूड चटपटी टमाटर चाट।

टमाटर चाट बनाने के लिए सामग्री
चार कटे हुए टमाटर

-1/2 कप उबला हुआ सफेद मटर 

Daughter Was Eating Chaat With Her Classmates In Baghpat, Parents Beating  The Boys - सहपाठियों संग बाजार में चाट खाती दिखी बेटी तो बिफरे परिजन,  छात्रों की जमकर कर डाली धुनाई -

-एक उबला हुआ आलू
-एक कटी हुई प्याज

-एक चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक

-तीन से चार बारीक कटी हुई हरी मिर्च

-बारीक कटा हुआ हरा धनिया 

-एक चम्मच नींबू का रस

-एक चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर 

-1/2 चम्मच काला नमक
-एक चम्मच जीरा पाउडर

-1/2 चम्मच गरम मसाला

-एक चम्मच स्वादानुसार इमली की चटनी

Recipe: बस 10 मिनट में बनाएं बनारस जैसी चटपटी टमाटर चाट, जानें आसान विधि… |  thethinkmedia.com

-1/2चम्मच (स्वादानुसार) धनिया चटनी

-नमक स्वादानुसार

-तीन या चार चम्मच तेल या देसी घी

टमाटर चाट बनाने का तरीका-

बनारसी टमाटर चाट बनाकर संडे को बनाए स्पेशल - Live Today | DailyHunt


टमाटर चाट बनाने के लिए सबसे पहले कड़ाही में तीन बड़े चम्मच तेल डालकर गर्म करें। इसमे अदरक, हरी मिर्च और प्याज डालकर प्याज के गुलाबी होने तक भुनें, अब इसमे टमाटर और 1/2 छोटा चम्मच नमक मिलाकर पांच मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। फिर गरम मसाला, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर डालकर इसे चलाते हुए दो से तीन मिनट तक मध्यम आंच पर भूनें।

बनारसी टमाटर चाट

अब आलू मिलाएंगे और दो मिनट तक भुनें, इसके बाद इसमें उबला मटर, आधा कप पानी मिलाएंगे और इसे धीमी आंच पर दो मिनट तक पकाएं। इसके बाद इसमें हरी चटनी, खट्टी मीठी चटनी, हरा धनिया और स्वादानुसार काला नमक डालकर मिलाएंगे और फिर गैस बंद कर दें। -अब तैयार सामग्री को कुल्हड़ में या प्लेट में डालें फिर उसके ऊपर बारीक कटा हुआ प्याज, मिर्च और हरा धनिया डालकर गरमागरम परोसें।
 

संबंधित खबर -