मीठा खाने के शौकीन हैं तो यह दूध पेड़ा रेसिपी खास आपके लिए ही है,ज़रूर ट्राईकरें

 मीठा खाने के शौकीन हैं तो यह दूध पेड़ा रेसिपी खास आपके लिए ही है,ज़रूर ट्राईकरें

अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं और खाना खाने के बाद मीठा जरूर खाते हैं तो यह दूध पेड़ा रेसिपी खास आपके लिए ही है। दूध पेड़ा बहुत ही आसान और टेस्टी रेसिपी है जो बड़ी आसानी से घर पर बनाई जा सकती है। तो अगर आप भी बाजार जैसा दूध पेड़ा घर पर बनाना चाहते हैं तो वीकेंड पर जरूर ट्राई करें ये टेस्टी रेसिपी। 

दूध पेड़ा बनाने के लिए सामग्री-

दूध पेड़ा (Doodh Peda Recipe in hindi) रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by Dr.  Sharda Sharma - Cookpad


-200 ग्राम मिल्क पाउडर
-आधा कप शक्कर पाउडर
-आधा कप दूध
-1 टीस्पून देसी घी
– आधा टीस्पून इलायची पाउडर
-थोड़ा-सा पिस्ता (कटा हुआ)

दूध पेड़ा बनाने की विधि-

स्वादिष्ट "दूध पेड़ा"बनाने की रेसिपी - Taaza Khoj


दूध पेड़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करके उसमें शक्कर और दूध डालकर लगातार चलाते हुए शक्कर पिघला लें। शक्कर के पिघलने पर पैन में धीरे-धीरे मिल्क पाउडर डालकर लगातार चलाते हुए मिलाएं, ताकि उसमें गांठें न बनें। इसके बाद मिल्क पाउडर थोड़ा-थोड़ा करके डालते हुए चलाते रहें।

Ganesh Chaturthi 2018 : 'दूध पेडा' बनाना बहुत ही आसन, जानकर बप्पा को लगाए  भोग #Recipe - lifeberrys.com हिंदी

जब पैन मिक्सचर छोड़ने लगे तो उसमें इलायची पाउडर मिला दें। जब एक दो मिनट बाद मिक्सचर एक साथ हो जाए, तो उसे आंच से उतारकर ठंडा होने दें। मिक्सचर के ठंडा होने पर हाथों को चिकना करके मिक्सचर को तब तक मसलें, जब तक मिक्सचर चिकना न हो जाए। हाथों को दोबारा चिकना करके उसके छोटे-छोटे पेड़े बनाएं। पेड़ों को पिस्ते से सजाकर सर्व करें|

संबंधित खबर -