सुबह की शुरुआत अगर निम्बू पानी के साथ करते हैं तो जान ले इसके side effects

 सुबह की शुरुआत अगर निम्बू पानी के साथ करते हैं तो जान ले इसके side effects

इन दिनों बड़ी संख्या में लोग हेल्थ कॉन्शस और वेट कॉन्शस हो गए हैं और इसलिए उनकी ज्यादातर गतिविधियां सेहत को ध्यान में रखकर ही की जाती हैं| लेकिन कई बार अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो सेहत को फायदा पहुंचाने की बजाए नुकसान पहुंचाने लगती हैं| उन्हीं में से एक है रोजाना सुबह खाली पेट नींबू पानी का सेवन करना| बहुत से लोग वेट लॉस और शरीर को टॉक्सिन मुक्त करने के लिए नींबू पानी पीकर ही दिन शुरू करते हैं| वैसे तो नींबू का रस कई तरह से फायदेमंद है लेकिन बहुत अधिक सेवन करने पर सेहत के लिए कई तरह से नुकसानदेह भी साबित हो सकता है| रिसर्च के आधार पर हम आपको बता रहे हैं कि बहुत अधिक नींबू पानी पीने के क्या-क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं|

रोजाना नींबू पानी के नुकसान

Image result for लेमन वाटर

1. दांतों को नुकसान- रोजाना सुबह नींबू पानी का सेवन करने से आपके दांतों को नुकसानपहुंच सकता है| इसका कारण ये है कि नींबू बहुत अधिक ऐसिडिक होता है और नियमित रूप से रोजाना इसका इस्तेमाल करने की वजह से यह दांतों के इनैमल को खराब कर देता है| साथ ही दांतों में संवेदनशीलता यानी सेंसिटिविटी की भी समस्या हो जाती है| लिहाजा लंबे समय तक रोजाना नींबू पानी का सेवन करने से बचें| हालांकि इसका एक उपाय ये है कि आप नींबू पानी को स्ट्रॉ से पिएं ताकि दांतों के साथ इसका संपर्क कम से कम हो| इसके अलावा नींबू पानी पीने के बाद ब्रश न करें सिर्फ पानी से कुल्ला कर लें|

Image result for लेमन वाटर

2. हार्टबर्न की समस्या- नियमित रूप से नींबू पानी का सेवन करने की वजह से हार्टबर्न यानी सीने में जलन की समस्या हो सकती है और अगर किसी व्यक्ति को पहले से ये बीमारी हो तो उन्हें तो नींबू पानी से दूर ही रहना चाहिए| हार्टबर्न को एसिड रिफ्लक्स भी कहते हैं जिसमें खाने को पचाने के लिए पेट में बनने वाला एसिड एसोफेगस यानी भोजन की नली में वापस आ जाता है जिस वजह से सीने में दर्द और तेज जलन महसूस होने लगती है| ऐसा होने पर नींबू समेत सभी ऐसिडिक फूड्स का सेवन कम से कम करना चाहिए|

Image result for लेमन वाटर

3. मुंह में छाले- वैसे तो नींबू पानी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है लेकिन अगर आपको मुंह में छाले की दिक्कत है तो नींबू पानी न पिएं क्योंकि इससे छाले ठीक होने की बजाए और ज्यादा बदतर और गंभीर हो सकते हैं| इसके अलावा रोजाना सुबह खाली पेट बहुत अधिक नींबू पानी का सेवन करने की वजह से छाले और गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं|

Image result for लेमन वाटर

4. डिहाइड्रेशन- रिसर्च की मानें तो नींबू के रस में ऐस्कॉर्बिक एसिड या विटामिन सी बहुत अधिक पाया जाता है जो किडनी में यूरिन के उत्पादन को बढ़ाता है जिससे शरीर में जमा अतिरिक्त नमक और फ्लूइड्स को बाहर निकालने में मदद मिलती है| लेकिन अगर नींबू का ज्यादा इस्तेमाल किया जाए जो बार-बार पेशाब के लिए जाना होगा जिससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इसलिए कम मात्रा में ही नींबू पानी पिएं|

Image result for लेमन वाटर

5. हो सकता है माइग्रेन- कुछ लोगों में नींबू जैसे खट्टे फलों का सेवन करने की वजह से माइग्रेन की समस्या भी ट्रिगर हो सकती है| कई स्टडीज में यह बात सामने आयी है कि अगर किसी व्यक्ति को पहले कभी माइग्रेन की समस्या रही है या फिर अगर वह माइग्रेन का मरीज है तो उन्हें नींबू का सेवन करते वक्त सतर्कता बरतनी चाहिए वरना उनकी समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है|

Image result for लेमन वाटर

6. हड्डियों पर असर- अगर रोजाना सुबह बहुत अधिक मात्रा में नींबू पानी का सेवन किया जाए तो इसका असर आपकी हड्डियों पर भी नजर आ सकता है| रिसर्च की माने तो नींबू का रस हड्डियों में मौजूद तेल को अवशोषित कर लेता है जिसकी वजह से आगे चलकर हड्डियों से जुड़ी बीमारी हो सकती है| लिहाजा नींबू पानी का कम मात्रा में सेवन करें और नींबू के इस साइड इफेक्ट से बचने के लिए नींबू पानी में थोड़ा सा शहद भी मिला लें|

संबंधित खबर -