लक्ष्य तक पहुंचना है तो याद रखें डॉ. कलाम के बताए ये 5 मंत्र, बदल जाएगी जिदंगी

 लक्ष्य तक पहुंचना है तो याद रखें डॉ. कलाम के बताए ये 5 मंत्र, बदल जाएगी जिदंगी

मिसाइल मैन नाम से फेमस रहे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम आज भी कई युवाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं। उनकी कही बातें आज भी हर उस युवा के दिल में जोश भरने का काम करती हैं, जो कहीं न कहीं किसी वजह से

Remembering 'India's Missile Man': Tributes Pour in For Dr. APJ Abdul Kalam  on His 5th Death Anniversary | India.com

जीवन से निराश हो चुका होता है। उन्होंने अपनी बातों से न सिर्फ युवाओं के दिल में जोश भरा बल्कि उन्हें  जीवन में सफलता हासिल करने का गुण भी सिखाया। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं वो बातें।

1-किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए उसे अपना लक्ष्य बनाना होगा और लक्ष्य तभी पूर्ण होते है जबके उसके प्रति आप समर्पित होते है।

2-जब आपके हस्ताक्षर ऑटोग्राफ में बदल जाए तो समझिये की आप सफलता के रास्ते पर चल पड़े है।

A Humble Tribute To The Real Hero – Dr APJ Abdul Kalam – Law Gupshup

3-सपने तभी सच होते है जब हम सपने देखना शुरू करते है। सपना वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।

4-यदि लगता है की आप अकेले है तो सबसे पहले आकाश की तरफ देखे, पूरा ब्रह्माण्ड आपका साथ देने के लिए तैयार है सिर्फ आपको मेहनत करने की जरूरत पड़ती है।

5-सपने हमारे तभी तभी सच हो सकते है जब सपनो को पूरा करने के लिए अपनी नींद तक का त्याग कर दें।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/pos

ts/1651984319136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igs

hid=1u7b09t0h583n

संबंधित खबर -