आईएफएस डे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी सभी राजनयिकों को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के उन तमाम राजनयिकों को बधाई दी है जो विदेशों में तैनात हैं और देश सेवा में लगे हुए हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इन सभी राजनयिकों की सराहना की है। उन्होंने वंदे भारत मिशन का जिक्र करते हुए भारतीय राजनयिकों की तारीफ की है। पीएम मोदी ने यह बधाई 9 अक्टूबर को होने वाले इंडियन फॉरेन सर्विस डे (आईएफएस डे) यानी भारतीय विदेश सेवा दिवस के मौके पर दी है।
विदेशों में बसे भारतीय राजनियक कहीं न कहीं उन हीरोज की तरह हैं जो भारतीय विदेश सेवा के कई अहम लक्ष्यों को दुनिया तक पहुंचा रहे हैं। साथ ही भारतीय नागरिकों की मदद के लिए भी हर पल तत्पर रहते हैं।
पीएम मोदी ने आईएफएस डे की बधाई देते हुए लिखा है, ‘आईएफएस डे के मौके पर मैं सभी भारतीय विदेश सेवा ऑफिसर्स को बधाई देता हूं।
देश सेवा में उनका कार्य और दुनियाभर में राष्ट्रीय हितों को मजबूत करने के लिए उनकी सेवाएं सराहनीय हैं। वंदे भारत मिशन के दौरान उनके प्रयास और कोविड के समय हमारे और दूसरे देशों के नागरिकों की मदद के प्रयास स्मरणीय हैं।’ भारतीय विदेश सेवा की शुरुआत 9 अक्टूबर 1946 को हुई थी। लेकिन साल 2011 से यह खास दिन को अस्तित्व में आया और यहां से विदेश सेवा में लगे राजनयिकों के प्रयासों को पहचान मिलनी शुरू हुई। इस तरह का दिन रूस में भी होता है और हर साल 10 फरवरी को इसे मनाया जाता है। आईएफएस डे वह एक खास दिन होता है जब राजनयिकों के रोल को उनके देशवासियों को बताया जाता है।