आईजीआईएमएस के मरीजाें और उनके परिजनों को अब कैंपस में ही मिलेगी सरकारी सिटी बस की सुविधा

 आईजीआईएमएस के मरीजाें और उनके परिजनों को अब कैंपस में ही मिलेगी सरकारी सिटी बस की सुविधा

पटना में आईजीआईएमएस (IGIMS) के मरीजाें और उनके परिजनों को अब कैंपस में ही सरकारी सिटी बस की सुविधा मिलेगी। पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन, बैरिया बस स्टैंड और गांधी मैदान से जाने वाली सरकारी सिटी बसें अक्टूबर से आईजीआईएमएस कैंपस में रुकेगी। अभी बेली रोड पर रुकती है और आगे बढ़ जाती है।

आपको बता दें इसके लिए बुधवार को परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, आईजीआईएमएस के निदेशक बिंदे कुमार, उपनिदेशक डॉ मनीष मंडल आदि ने कैंपस में बस ठहराव के लिए जगह का निरीक्षण किया। ऐसी जगह चुनी जा रही है, जहां बस आसानी से घूम जाए। इसके लिए जगह को खाली कराया जा रहा है। वहां यात्रियों के लिए शेड, पानी और चेयर की सुविधा दी जाएगी।

वही परिवहन सचिव ने कहा कि यहां इलाज कराकर लौटने वाले मरीजों और उनके परिजनों को बस पकड़ने के लिए सड़क पर नहीं जाना पड़ेगा। यहां पर 10 मिनट का स्टॉपेज देने की बात चल रही है। 5 इलेक्ट्रिक और 5 सीएनजी बसों को आईजीआईएमएस कैंपस रूट से जोड़ा जाएगा। इन बसों की 20 से अधिक ट्रिप चलेगी।

संबंधित खबर -