बिहार बोर्ड में फेल छात्रों के लिए सुनहरा मौका 6 साल तक दे पाएगे परीक्षा

 बिहार बोर्ड में फेल छात्रों के लिए सुनहरा मौका 6 साल तक दे पाएगे परीक्षा

बिहार बोर्ड में वैसे छात्र एवं छात्रा जो मेट्रिक परीक्षा फेल हुए है, उनके लिए बिहार बोर्ड कि ओर से बहुत सुनहरा मौका दिया गया है| अगर कोई भी छात्र एवं छात्रा जो 2014 से 2019 के बिच हुए परीक्षा अनुत्तीर्ण रहे और वो दोबारा मेट्रिक परीक्षा देना चाहते है, तो वो अपने पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर पर ही 2021 में बिहार बोर्ड कि होने वाली परीक्षा में समिल्लित हो सकते है| बोर्ड के द्वारा ये स्पष्ट किया गया है कि एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर कोई भी छात्र एवं छात्रा 6 साल तक परीक्षा दे सकते है |

बिहार प्रदेश के सभी स्कुलो को बिहार बोर्ड के द्वार ये सुचना दे दी गई हैI बिहार बोर्ड के अनुसार 2014, 2015, 2016, 2017, 2018 एवं 2019 अनुत्तीर्ण छात्र एवं छात्रा 2021 होने वाली परीक्षा में शामिल होकर सभी विषयो का परीक्षा दे सकते है |

ऑनलाइन परीक्षा फोर्म भरा जा सकता है |
वैसे छात्र एवं छात्रा जो बिहार बोर्ड द्वारा जारी इस सुनहरे मौका का फायदा उठाना चाहते है वो अपने स्कूल के सहायता से अपना परीक्षा फोर्म ऑनलाइन भर कर परीक्षा में शामिल हो सकते है | बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर यूजर आई डी और पासवर्ड से लॉग इन कर परीक्षा फॉर्म भरा जा सकेगा | बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर यूजर आई डी और पासवर्ड से लॉग इन कर परीक्षा फॉर्म भरा जा सकेगा | छात्र एवं छात्रा को अपना रोल नंबर रोल कोड परीक्षा वर्ष और अपने रजिस्ट्रेशन नंबर देना होगा इसके अलावा सारा डिटेल्स बोर्ड के पास पहले से मौजूद होगा उसी के अनुसार आगे कि प्रक्रिया कि जाये गी |

बिहार प्रदेश के सभी स्कूल प्रशासन द्वारा बिहार बोर्ड के इस फैसले का स्वागत गया हैI स्कूल प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि वैसे छात्र एवं छात्रा जो फेल होकर मायूस हो चुके थे और दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने का सोच रहे थे, उनके लिए काफी अच्छा मौका हैI कुछ ऐसे भी छात्र एवं छात्रा है जो कम्पार्टमेंटल एग्जाम के बजाये पूरा एग्जाम फिर से देना चाहते है उन्हें भी बोर्ड के इस फैसले से फायदा होगा | पढाई के क्षेत्र में बोर्ड के इस फैसले से काफी फायदा होगा |

संबंधित खबर -