आईआईआईटी दिल्ली ने शुरू किए पीएचडी के लिए आवेदन

 आईआईआईटी दिल्ली ने शुरू किए पीएचडी के लिए आवेदन

इन्द्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) दिल्ली अकादमिक वर्ष 2021-22 के मानसून सत्र के लिए पीएचडी प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। संस्थान का कहना है कि इस पीएचडी प्रोग्राम का उद्देश्य छात्रों को ग्लोबल रिसर्च इकोसिस्टम में शामिल होने के लिए सशक्त बनाना तथा दुनिया भर के शोध संस्थानों एवं शीर्ष-स्तर के विश्वविद्यालयों में शोध में योगदान देना है।

यह प्रोग्राम दुनिया भर के शीर्ष पायदान के विश्वविद्यालयों की सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के मॉडल पर आधारित है। आईआईआईटी दिल्ली कम्प्युटेशनल बायोलोजी, कम्प्युटर साइन्स और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्युनिकेशन्स इंजीनियरिंग, ह्युमन-सेंटर्ड डिज़ाइन, मैथेमेटिक्स, सोश साइन्स एवं ह्युमेनिटीज़ में पीएच.डी. प्रोग्राम में आवेदन शुरू किया है। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। 

आईआईआईटी दिल्ली फेलोशिप के लिए पीएचडी प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले नियमित छात्रों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान करता है। वर्तमान में संस्थान पहले और दूसरे साल में 31,000 रुपए प्रति माह, तीसरे और चौथे साल में 35000 रुपए प्रति माह,पांचवें साल के लिए 30,000 रुपए प्रति माह की फेलोशिप देता है। इसके अलावा 50 हजार रुपए तक की राशि लैपटॉप आदि खरीदने के लिए तथा 10 हजार आकस्मिक अनुदान देता है। फुल टाइम पीएच.डी. छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शोध कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। प्रोग्राम की सम्पूर्ण अवधि के लिए 2 लाख रुपए तक का आर्थिक सहयोग भी दिया जाता है।

संबंधित खबर -