IIT जोधपुर में 70 कोरोना संक्रमित पाए गए
देश में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे है| प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है| इस बीच राजस्थान से कोरोना को लेकर बड़ी खबर आई है| आईआईटी जोधपुर में करीब 65-70 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं|
संक्रमितो में प्रोफेशर, छात्र और गैर शैक्षणिक कर्माचारी शामिल हैं| इस बात की जानकारी कॉलेज प्रशासन ने दी| डिप्टी चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर (सीएमएचओ) पी सिंह ने बताया कि 11 मार्च के आसपास कुछ छात्र चंडीगढ़, गुजरात और जयपुर के सुदूर गांव से आए थे| उनके आने के बाद मामलों में तेजी आ गई|
प्रशासन के मुताबिक 65-70 लोगो कोरोना संक्रमित हैं जिसमें 55-60 एक्टिव केस हैं|डॉक्टरों ने बताया, ”संक्रमितों में कोई भी व्यक्ति सीरियस नहीं है| कॉलेज कैंपस का ब्लॉक जी-3 ब्लॉक को माइक्रो कैंटोनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है| सभी संक्रमित छात्र अपने-अपने घर से कॉलेज कैंपस पहुंचे थे|”