IIT पटना में 10 अगस्त से नए सत्र की शुरुआत, पांचवें राउंड की सीट का आवंटन होगा आज

 IIT पटना में 10 अगस्त से नए सत्र की शुरुआत, पांचवें राउंड की सीट का आवंटन होगा आज

आईआईटी (IIT) पटना में 10 अगस्त से नए सत्र की शुरुआत होगी, जिसके लिए आज JoSAA द्वारा पांचवे राउन्ड की काउन्सलिंग का सीट आवंटन किया जाएगा। आवंटन के बाद छात्र 24 जुलाई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्र JoSAA के आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट कर सकते हैं।

आपको बता दें JoSAA काउंसलिंग में देश के आईआईटी-एनआईटी सहित 116 कॉलेजों की 57 हजार से अधिक सीटों पर कुल छह राउंड्स काउन्सलिंग होंगे, जिसमें कुल 4 राउंड की काउन्सलिंग पूरी की जा चुकी है। आज पांचवें राउंड के काउन्सलिंग के बाद छठे राउंड का सीट आवंटन 26 जुलाई को होगा।

इसके साथ ही सभी छात्रों के लिए फिजिकल रेपोर्टिंग की तारीख 4 अगस्त तय की गई है। IIT पटना में इस बार 733 सीटों पर नामांकन होगा, यह पिछले साल की तुलना में 151 अधिक है। इस बार ड्यूल डिग्री कोर्स आरंभ होने से 151 सीटें बढ़ गई हैं। IIT पटना में बीटेक प्लस एमबीए की पढ़ाई, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स-कंप्यूटर और केमिकल साइंस एंड टेक्नोलाजी विभाग प्रारंभ होगी।

संबंधित खबर -