बिहार में आईएमए ने पंद्रह दिनों के लिए सख्त लॉकडाउन लागू करने की मांग की

 बिहार में आईएमए ने पंद्रह दिनों के लिए सख्त लॉकडाउन लागू करने की मांग की

बिहार में आईएमए के राष्ट्रीय निर्वाचित अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह ने कोरोना के दूसरी लहर में तेजी से फैलते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में पंद्रह दिनों के लिए सख्ती के साथ लॉकडाउन लगाने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण के चलते 15 दिनों का लॉकडाउन पूरे देश में लगाने की जरूरत है।
उन्होंने इस संबंध में पांच प्रमुख हॉस्पिटलों के विषेषज्ञ चिकित्सक से बात की है। सभी चिकित्सकों ने लॉकडाउन को लागू करने में अपनी सहमति दी है।
रविवार को राजधानी पटना एम्स के निदेषक डॉ पीके सिंह, पीएमसीएच पटना के प्राचार्य डॉ विधापति ने चौधरी, एनएमसीएच पटना के अधीक्षक डॉ. बिनोद कुमार, पटना इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेषक डॉ. एनआर विष्वास, बिहटा के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. उदय कुमार से उन्होंने बातचीत की। सभी हॉस्पिटलों के विषेषज्ञ चिकित्सकों ने बिहार राज्य में एक स्वर से सख्ती से लॉकडाउन लगाने की अपील की है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -