भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक विनोद चौधरी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक

 भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक विनोद चौधरी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक

बढ़ते हुए टेंपरेचर और आए दिन हो रही आग से दुर्घटनाओं से बचाव के संबंध में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने बिजली विभाग व फायर ब्रिगेड के उच्च अधिकारियों को आमंत्रण कर देव सागर गेस्ट हाउस काला आम पर सैंकड़ो व्यापारियों के साथ भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक विनोद चौधरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की I

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीओं ने बिजली विभाग से जे ई संजीव शर्मा, फायर ब्रिगेड से सीएफओ प्रमोद शर्मा को आमंत्रण कर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया व आए दिन बढ़ते टेंपरेचर से हो रही आग लगने की दुर्घटनाओं से कैसे बचे सुझाव मांगे I मंच संचालन संगठन के मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी ने किया I सीएफओ प्रमोद शर्मा ने कहा की प्रतिष्ठान हो या फिर घर प्रत्येक के यहां आग बुझाने वाला सिलेंडर अवश्य होना चाहिए हमारे बाहर निकलने का रास्ता जैसे जीने की सीढ़ियाँ पर या गैलरी में सामान रखा ना हो जिससे आग लग जाने की स्थिति में शीघ्र निकल जा सके सीएफओ ने व्यापारियों से निवेदन किया की दुकानों के आगे अतिक्रमण करने से भी बचें जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ी को जाम का सामना न करना पड़े़ व दुर्घटना स्थल पर शीघ्र पहुंचा जा सके सीएफओ ने कहा कि 24 घंटे हम आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं I

विद्युत विभाग के जेई संजीव शर्मा ने कहा की क्षमता से अधिक लोड ना दें अतिरिक्त लोड बढ़ जाने से ट्रांसफार्मर में आग लगने की पूरी संभावना बनी रहती है जिससे दुर्घटना के साथ-साथ सप्लाई भी बाधित होती है I संगठन के संरक्षक विनोद चौधरी ने कहा कि आज अधिकारियों के टिप्स हमने ज्ञान रूपी प्रसाद के रूप में ग्रहण किए हैं हम भी फॉलो करेंगे और करवाएंगे भी| संगठन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा मैं शहर के अपने दोनों अधिकारियों का अभिनंदन करता हूं धन्यवाद देता हूं कि हमारे एक आमंत्रण पर अपना समय दिया और सभी व्यापारियों से अपील करता हूं की आज जो अधिकारियों ने इतनी महत्वपूर्ण टिप्स दिये हैं उनको फॉलो करें I जिला महामंत्री संजय गोयल ने कहा कि अपने वाहनों को ट्रांसफार्मर के नीचे पार्क ना करें ट्रांसफार्मर में आग लगने की स्थिति में आपके वाहन को भी क्षति हो सकती है I

बैठक के उपरांत भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की पदाधिकारीओं ने दोनों प्रशासनिक अधिकारियों का प्रशस्ति पत्र देकर व फूल माला पहनाकर सम्मानित भी किया I बैठक में-जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला वरिष्ठ महामंत्री संजय गोयल, जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी ,संरक्षक विनोद चौधरी ,संगठन मंत्री नरेंद्र चौधरी, मुकेश लौर, सुंदर सिंह, मोनू चौधरी, शैलेंद्र कुमार, यशपाल चौधरी, शमशाद अहमद, परवेज अंसारी, रईस अब्बासी,मुकुल गोयल, पप्पू सैनी, सुरेंद्र भाटी, आदिल चौधरी ,,मनोज शर्मा, साजिद भाई, मुजम्मिल ,डॉक्टर केके चौधरी, डॉक्टर अरुण गिरी, तुषार अग्रवाल, रमन शर्मा, गुरफान भाई, आदित्य कुमार, आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे I

संबंधित खबर -