वैक्सीन लेने के दो दिन बाद इमरान खान हुए कोरोना पॉजिटिव

 वैक्सीन लेने के दो दिन बाद इमरान खान हुए कोरोना पॉजिटिव

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं|इसकी पुष्टि प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉक्टर फ़ैसल सुल्तान ने एक ट्वीट में की|

डॉक्टर फ़ैसल का कहना है कि प्रधानमंत्री ने अपने घर में खुद को क्वारंटीन कर लिया है|

प्रधानमंत्री इमरान खान ने दो दिन पहले ही कोरोना का वैक्सीन लगवाया था| हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीन लगाने के बाद एंटीबॉडी बनने में हफ्तों लगते हैं|

इमरान ख़ान ने जो टीका लगवाया था, वो चीन की सायनोफोर्म वैक्सीन है| इसकी दूसरी खुराक 21 दिनों के बाद फिर से लेनी होती है| वर्तमान में पाकिस्तान में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है|

यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि प्रधानमंत्री इमरान वायरस से कैसे संक्रमित हो गए, लेकिन उन्होंने इस बीच सार्वजनिक समारोहों और बैठकों में भी भाग लिया है|

प्रधानमंत्री बाहर से आए मेहमानों से भी मिलते रहे हैं| प्रधानमंत्री ने कुछ दिनों पहले खैबर पख्तूनख्वाह में विकास परियोजनाओं का भी दौरा किया था|

संबंधित खबर -