150 घंटों में छात्रा ने चावल के 4042 दानों पर लिखी भगवद्गीता, बगैर मैग्निफाइंग ग्लास के बनती है माइक्रो आर्ट

 150 घंटों में छात्रा ने चावल के 4042 दानों पर लिखी भगवद्गीता, बगैर मैग्निफाइंग ग्लास के बनती है माइक्रो आर्ट

हैदराबाद की एक छात्रा ने चावलों पर भगवतगीता लिखने का नया रिकॉर्ड कायम किया है| कानून की पढ़ी कर रही रामागिरी स्वारिका ने चावल के 4042 दानों पर गीता लिखी है| इस काम को स्वारिका ने अपने नए माइक्रो आर्ट प्रोजेक्ट के तहत किया है,जिसमें उन्हें करीब 150 घंटों का समय लगा है| स्वारिका को माइक्रो आर्ट के क्षेत्र में कई बार सम्मानित भी किया गया है|

स्वारिका ने कहा कि उनके नए काम में उन्होनें चावल के 4042 दानों पर भगवत गीता लिखी है, जिसे पूरा होने में 150 घंटे लगे हैं| वह माइक्रो आर्ट बनाने के लिए कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं| उन्होनें कहा कि उनका यह नया प्रोजेक्ट उनके पुराने 2000 कलाओं के संग्रह में शामिल होने जा रहा है|

संबंधित खबर -