औरंगाबाद में सड़क बनने का ठेका 510 मीटर का बना दी सिर्फ 432 मीटर
औरंगाबाद विकास कार्यों में धांधली और हेराफेरी की कहानी कोई नयी तो नहीं है लेकिन भाजपा की सरकार और योगी आदित्यनाथ की तमाम घोषणाओं पर पानी फेरने से बाज भी नहीं आ रही है। ताज़ा तरीन मामला स्याना विधानसभा क्षेत्र के जहांगीराबाद ब्लाक अंतर्गत ग्राम परवाना महमूदपुर में प्रकाश में आया है। त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में 510मीटर सीसी रोड भारत सरकार द्वारा स्वीकृत की गई।
आपको बता दें जिस ठेकेदार को सड़क निर्माण का ठेका मिला उसने मानक को ताक पर रखकर सड़क बना दी । निमार्ण कार्य में पत्थर डाल कर सड़क बनाई जानी थी लेकिन उसने खेल कर दिया और बिना पत्थर डाले निर्माण कार्य पूरा कर दिया। मजे की बात यह रही कि सड़क बनाई जानी थी 510 मीटर लेकिन उसने सिर्फ 432मीटर ही सड़क बनाई और काम पूरा किया जाना दर्शा दिया।
जागरुक ग्रामीण महेंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह ने नौ जनवरी 24 को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा और सड़क निर्माण में हुऐ इस घपले की जांच पड़ताल कराकर दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की लेकिन खाना पूर्ति हेतु एक दो अधिकारी जूनियर इंजीनियर स्तर के मौके पर पहुंचे और जांच के नाम पर खानापूर्ति कर दी। ग्रामीणों ने अधिकारियों से संपर्क कर स्थित स्पष्ट करने को कहा तो रिपोर्ट अधिकारी को दिए जाने की बात करते हुए चलते बने I