बिहार पंचायत चुनाव 2021 में इस बार वोटिंग से लेकर काउंटिंग तक किए गए कई बदलाव
बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुका हैं। इस बार पंचायत चुनाव में वोटिंग से लेकर काउंटिंग तक कई बदलाव किए जा रहे हैं।कुछ चीजें ऐसी हैं जाे इस चुनाव में पहली बार होने जा रहीं हैं। पंचायत चुनाव में चार पदों पर EVM और दो पदों पर मतपत्र से मतदान हो रहा है। इसके साथ ही ईवीएम से होने वाले चुनाव के सभी पदों के मतपत्र अलग-अलग रंग के होंगे।
वही, मतपत्रों की छपाई विशेष केन्द्रीय कारा स्थित प्रिंटिंग प्रेस में कराई जाएगी। मतगणना भी इस बार जिला मुख्यालय में करायी जाएगी।पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्यों का नामांकन अनुमंडल कार्यालय में होगा। जबकि सभी एसडीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। पंचायत चुनाव में मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच, वार्ड सदस्य और पंच का नामांकन पत्र संबंधित प्रखंड कार्यालयों में दाखिल किया जाएगा।
आपको बता दें कि जिला पंचायत राज पदाधिकारी त्रिलोकी नाथ सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के सभी पदों की मतगणना जिला मुख्यालय में कराने का निर्देश आयोग से प्राप्त हुआ है। उसके आलोक में तैयारी की जा रही है। मतगणना केन्द्र का चयन किया जा रहा है। आयोग से सहमति मिलने के बाद मतगणना केन्द्र को अंतिम रूप दिया जाएगा। कुछ संस्थानों को मतगणना केन्द्र के लिए देखा गया है।