बिहार में पुलिस ने तस्करों के चुंगल से 27 नाबालिग बच्चों को बचाया, 12 आरोपी गिरफ्तार

 बिहार में पुलिस ने तस्करों के चुंगल से 27 नाबालिग बच्चों को बचाया, 12 आरोपी गिरफ्तार

बिहार में मानव तस्करी के शिकार 27 नाबालिग बच्चों को पुलिस ने बचाया। पुलिस ने इन नाबालिग बच्चों को तीन जिले हाजीपुर, सोनपुर और छपरा रेलवे स्टेशन से मुक्त कराया है। इसी दौरान पुलिस ने मानव तस्करी के 12 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई चाइल्ड लाइन, आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GPR) द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।

यह भी पढ़ें: 41 साल बाद सपना हुआ साकार, ओलंपिक में भारत का परचम बुलंद

पुलिस के मुताबिक, सभी नाबालिग बच्चों को कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन से मुक्त कराया गया है।नाबालिग बच्चों की उम्र करीब 8 साल है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ी संख्या में मानव तस्करी के लिए नाबालिग बच्चों को ले जाया जा रहा है। वही, संयुक्त रूप से कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन जो न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर हाजीपुर, सोनपुर छपरा होते हुए उदयपुर सिटी जाती है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रेन में कार्रवाई के तहत हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर तीन पर रुकने के बाद ट्रेन की तलाशी लेने शुरू कर दी। उसके बाद मानव तस्करी के शिकार बच्चों ट्रेन से उतारा जाने लगा। हाजीपुर स्टेशन पर 12 बच्चों को ट्रेन से उतारा गया। तब तक ट्रेन खुल गई। ट्रेन में RPF और चाइल्ड लाइन की टीम सवार हो गई। उसके अगले स्टेशन सोनपुर में 9 बच्चों को उतारा गया। साथ ही छपरा से 5 बच्चों और तीन लोगों को मानव तस्करी के आरोप में पकड़ा गया।

आपको बता दें कि सोनपुर और छपरा से छुड़ाए गए सभी बच्चों को हाजीपुर लाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।इस संबंध में हाजीपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर गणेश सिंह राणा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस मयंक और कमांडेंट एच श्रीनिवास के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।वही, पुलिस इन सभी गिरफ्तार आरोपितों और बच्चों से पूछताछ कर आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

संबंधित खबर -