बिहार के पूर्वी चंपारण में एक पालतू हाथी ने मचाया उत्पात, महावत को पटक पटक कर मार डाला, दहशत का माहौल

 बिहार के पूर्वी चंपारण में एक पालतू हाथी ने मचाया उत्पात, महावत को पटक पटक कर मार डाला, दहशत का माहौल

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में कल रात एक पालतू हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। जिले के तुरकौलिया में हाथी को अचानक पागलपन का दौरा पड़ा और उसने अपने ही महावत को पटक पटक कर शरीर को दो भाग में विभक्त कर मार डाला। घटना तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के पिपरिया बस्ती के पास की है। मृतक महावत सिसवा अजगरी के अकबर अंसारी है। यह वाक्या मंगलवार की देर रात की है।

महावत को मारने के बाद पगलाए हाथी ने चिल्लाना शुरू कर दिया। आवाज सुन घर से निकले लोगों ने जब हाथी के रौद्र रुप को देखा तो डर से बस्ती छोड़कर भागने लगे। हाथी ने बस्ती में घुसकर 4 झोपड़ियों को तोड़ डाला। लेकिन झोपड़ी में रहने वाले पहले ही घर छोड़कर भाग गए थे। गांव के मुखिया विनय कुमार ने वन विभाग को फोन कर इसकी सूचना देकर हाथी पकड़ने को कहा। लेकिन वन विभाग की टीम रात में नही आई। बस्ती के लोग रात भर दहशत से साये नहीं।

आपको बता दें हाथी कई पेड़ों को तोड़ डाला और गेंहू, मक्का व सब्जी की फसल को नष्ट कर दिया। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पीपरा थाना के सरियतपुर के अनिल ठाकुर का हाथी किसी समारोह में गया था। महावत हाथी लेकर रात में लौट रहा था। पिपरिया के समीप जब हाथी आया तो अचानक पगला गया और अपने सूंड से महावत को पटक पटक कर मार डाला। सुबह हाथी वहां से भागते हुए कवलपुर स्थित जमुनिया केनाल पर आ गया। सूचना दिए जाने पर BDO रमेन्द्र कुमार, सीओ पिंटू कुमार, थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार, जिला कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन दिलीप यादव, मुखिया विनय कुमार आदि पहुच कर वन विभाग की टीम को बुलाया गया। करीब एक दर्जन अन्य महावत के प्रयास से हाथी को काबू में लाया जा सका।

संबंधित खबर -