मध्यप्रदेश में मजदूरों को खुदाई के दौरान 14 कैरेट का हीरा मिला, जानें कीमत

 मध्यप्रदेश में मजदूरों को खुदाई के दौरान 14 कैरेट का हीरा मिला, जानें कीमत

मध्यप्रदेश में खुदाई के दौरान मजदूरों को 14 कैरेट का हीरा मिला है। खुदाई के समय हीरा मिलने से मजदूर अचरच में पड़ गए। दरअसल गत् बुधवार को मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अंतर्गत मजदूर साथियों को खुदाई के दौरान एक हीरा 14.09 कैरेट का मिला। मजदूरों ने खदान को पट्टे पर ली थी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है।
विषेशज्ञों के मुताबिक यह हीरा नीलामी में 70 लाख रूपये में बिक सकता है। पन्ना जिले के अंतर्गत रवि पटेल हीरा अधिकारी ने कहा कि मजदूर रामप्यारे विष्वकर्मा व उनके साथियों को कृष्ण कल्याणपुर गांव के नजदीक खदान में हीरा 14.09 कैरेट का मिला है।


मीडिया में बातचीत के दौरान विष्वकर्मा ने बताया कि मेरे छह साथी और मैं लंबे समय से हीरा खोजने के लिए खदान में प्रयास कर रहे थे, बुधवार को सफलता मिली। हीरा को स्थानीय कार्यालय में जमा किया गया है। हीरे के खदानों के लिए पन्ना जिला विष्व प्रसिद्ध है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -