मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित कार ने दर्जन भर लोगों को रौंद दुकान में घुसा, हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत
मुजफ्फरपुर-मोतिहारी NH-27 फोरलेन पर आज मंगलवार की शाम पखनाहा चौक पर अनियंत्रित एक अनियंत्रित कार दर्जन भर लोगों को रौंद दुकान में घुस गया। इस हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल ही गए हैं। घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। SKMCH में भर्ती घायलों में कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने NH -27 को जाम कर दिया है। इससे NH पर कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई है। स्थानीय लोगों ने बताया आज शाम करीब 6:30 बजे पखनाहा चौक पर तेज रफ्तार सूमो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। उसके बाद संतुलन बिगड़ने से सूमो एक साइकिल सवार को रौंदते हुए सर्विस लेन में कई लोगों को कुचलने के बाद चाय-नाश्ते की दुकान को तोड़ती हुई बेसमेंट में बनी एक दुकान से टकराकर रुकी।
आपको बता दें इस हादसे के बाद घटनास्थल पर हाहाकार मच गया। थोड़े ही देर में चौक के लोग वहां जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही पानापुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद घायलों को इलाज के लिए कांटी PHC ले गई। वहां से सभी घायलों को SKMCH रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 2 लोगों की मौत पर हो चुकी थी जबकि 3 लोग नाजुक हालत में थे। वहीं दुर्घटनाग्रस्त सूमो पटना नंबर की है। उसपर प्रशासन लिखा हुआ है।