ट्रक से 1000 किलो गांजा के 99 पैकेट बरामद, चालक समेत 3 लोग गिरफ्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी टोल प्लाजा से एक ट्रक से 1000 किलो गांजा के 99 पैकेट बरामद किया गया। मुजफ्फरपुर और पटना डीआरआई (DRI) की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि खुफिया जानकारी के आधार पर जिले के मनियारी टोल प्लाजा पर डीआरआई टीम एक्टिव हो गयी। उसके बाद यह टीम ने कार्रवाई करना शुरू किया।
DRI के टीम जैसे की संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उनकी होश उड़ गई। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक के अंदर चावल की खेप के नीचे छिपाकर गांजा के 99 पैकेज रखे गए थे।जिसका वजह 1 हजार किलो ही सकता है। बरामद गांजा का बाजार कीमत करीब डेढ़ करोड़ रूपया बताया जा रहा है।
इस मामले में ट्रक चालक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार चालक और उसके साथी ने खुलासा किया कि गांजा विशाखापत्तनम (एपी) में उसके वाहन में छिपा हुआ था। जिसे बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचाना था। इन लोगों की जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन के मालिक को भी समस्तीपुर जिले के रोसड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया।