मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों ने की पार्लर में ताबड़तोड़ फायरिंग, जाँच में जुटी पुलिस

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार की देर रात दो बाइक सवार चार अपराधियों ने एक ब्यूटी पार्लर मे ताबड़तोड़ फायरिंग की है I घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये I उसके बाद लोगों की भीड़ देखकर अपराधी वहां से भाग निकले I यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जुब्बा साहनी पार्क के ठीक सामने की है I फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुट गई है I
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने जिस तरह से फायरिंग की है उससे यह पता चल रहा है कि हत्या के नियत से पार्लर में पहुंचे थे I घटना के समय पार्लर में दो स्टाफ राहुल कुमार, शिवा कुमारी और पार्लर संचालिका के बेटा तेजश मौजूद था I इसी दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की I अपराधियों की संख्या तीन के करीब बताई जा रही है I
इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची की टीम ने बताया की एक महीना पहले ही यह पार्लर खुला है, किसी से उसकी कोई दुश्मनी भी नहीं है I पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है I इसके साथ ही दुकान के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है I पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया है I इसकी पुष्टि थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने की है I