मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े SBI बैंक से लूटे लाखों रूपये

बिहार में अपराधियों द्वारा आए दिन बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि अपराधी बैंक लूट जैसी घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलता है। एक ऐसा ही ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है। जहां आधा दर्जन की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने SBI बैंक से लाखों रूपये लूटकर भाग निकले।
मिली जानकारी के मुताबिक, बता दें कि जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा बाजार स्थित SBI बैंक में दिनदहाड़े तबरीबन आधा दर्जन अपराधी हथियार के साथ पहुंचे और लाखों रूपये लूट बाइक पर सवार होकर निकल गए। बैंक के लूटपाट की घटना से आस – पास के इलाकों में हड़कंप मच गई। इस घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करना शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: नरेद्र मोदी के मंत्रीमंडल में कौन वो 36 नये चेहरे, क्या है उनका विभाग
वही, इस मामले में सरैया थाना प्रभारी ने बताया कि रेपुरा बाजार स्थित SBI बैंक से अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग 6 लाख 82 हजार रूपये लूट ली है।वही, पुलिस घटना के हरएक बंदू पर जांच कर रही है।
