मुजफ्फरपुर में पिस्टल के बल पर फाइनेंस कर्मी से लुटे साढ़े सात लाख

 मुजफ्फरपुर में पिस्टल के बल पर फाइनेंस कर्मी से लुटे साढ़े सात लाख

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन अपराधियों ने निजी फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर 7.51 लाख की छिनतई की है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस मामले को संदेहास्पद बता रही है.

घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के निम्तल्ला चौक की है. जहां अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की. छानबीन के बाद पुलिस संदेह के आधार पर फाइनेंस कंपनी के ही चार कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस घटना को सन्देहास्पद बता रही है. घटना के सम्बंध में ब्रांच मैनेजर राजदीप ने बताया कि ब्रांच से 7.51 हजार रुपये लेकर कर्मी हरिवंश कुमार और अविनाश कुमार बैंक ऑफ इंडिया में रुपये लेकर जमा करने जा रहे थे वही एक कर्मी हरिवंश बाइक चला रहे थे और अविनाश रुपये का बैग लेकर पीछे बैठे थे. कार्यालय से महज 20 से 25 कदम आगे बढ़े ही होंगे. तभी, बाइक से तीन अपराधी ओवरटेक कर दोनों कर्मियों को रोक लिया. फिर, कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर रुपये वाला बैग की छिनतई की जबकि, हरिवंश का मोबाइल भी छीन लिया.

इसके बाद गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए. अपराधियो की उम्र करीब 22 से 25 बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने बताया कि मामला संदेहास्पद है और जांच पड़ताल की जा रही है.

संबंधित खबर -