नालंदा में परीक्षा में लेट पहुंचने पर परीक्षार्थियों को अन्दर जाने से रोका, तो छात्रों ने जमकर किया हंगामा

 नालंदा में परीक्षा में लेट पहुंचने पर परीक्षार्थियों को अन्दर जाने से रोका, तो छात्रों ने जमकर किया हंगामा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है I पूर्व सूचना के अनुसार बिहार शरीफ के केएसटी कॉलेज में लेट से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश पर रोक लगा दी गई I उसके बाद परीक्षार्थी हंगामा करने लगे I छात्र इतने उग्र हो गए कि मारपीट और पथराव करने लगे I उनके हंगामे से परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया I

आपको बता दें मारपीट और पथराव की जानकारी मिलते ही सदर DSP नूरसराय, सोहसराय थाना समेत अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत करवाया I छात्र सड़कों पर बवाल करने लगे तो पुलिस ने उनको खदेड़ दिया I पुलिस लाठियां भांजने लगी और छात्रों को समझाने लगी I इतनी में पीछे से कुछ छात्र थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव के पैर पकड़ने लगे I पुलिस ने फटकार लगाते हुए वहां से भगा दिया I

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियम के अनुसार केंद्र पर 10 मिनट पहले पहुंचने की सूचना मंगलवार को ही जारी की गई थी I सेंटर में प्रवेश समय से 15 मिनट लेट पहुंचने पर छात्रों को बाहर ही रोक दिया गया I उसके बाद परीक्षार्थी और उनके अभिभावक उग्र हो गए और कॉलेज गेट के पास हंगामा करना शुरू कर दिया I राहगीरों को भी अपना निशाना बनाया और एक वकील के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया I

संबंधित खबर -