नालंदा में पुलिस ने RJD का झंडा लगी एक लग्जरी कार से हथियार समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार

 नालंदा में पुलिस ने RJD का झंडा लगी एक लग्जरी कार से हथियार समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार

नालंदा के चंडी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । गुरुवार की रात में गश्ती के दौरान पुलिस ने चिरैया पुल के पास गिरे ट्रक का पहिया खोलते तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, बदमाश चोरी करने के लिए लग्जरी कार से आए थे, जिस पर आरजेडी का झंडा लगा था । कार की तलाशी लेने पर एक कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ है । पुलसि मामले की जांच में जुटी है ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक पिकअप वैन भी जब्त की है, जिस पर बदमाश ट्रक से खोला हुआ पहिया रखते थे, कार से खंती, रस्सा, कुल्हाड़ी व अन्य सामान को भी जब्त किया गया है, गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के यदुवंशी नगर निवासी जयकुमार के पुत्र राहुल कुमार, ब्रजेश कुमार और हिलसा के बड़की घोसी गांव निवासी विद्यानंद प्रसाद के पुत्र बिट्टू के रूप में हुई है ।

आपको बता दें बदमाशों की इस करतूत को देखकर पुलिस भी दंग गई है, पूछताछ में पुलिस को चोरों ने बताया कि आरजेडी का झंडा इसलिए लगाते थे ताकि पुलिस नेता समझ कर गाड़ी को रोक-टोक ना करे । देश में आचार संहिता लागू और गाड़ी पर आरजेडी का झंडा लगा देखा तो पुलिस को पूरी तरह शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की । थाना प्रभारी ने बताया, “एक पिकअप पर से कई सामग्री बरामद की गई है । सभी बदमाश जिले के विभिन्न इलाकों में जाकर चोरी करते थे और भी मामले का खुलासा हो, इसके लिए सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा रही है।

संबंधित खबर -