पटना में CM नीतीश कुमार अचानक सर झुकाकर पत्रकरों को करने लगे प्रणाम, जानें क्यों?

 पटना में CM नीतीश कुमार अचानक सर झुकाकर पत्रकरों को करने लगे प्रणाम, जानें क्यों?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों शायद मीडिया से नाराज चल रहे हैं । यही वजह है कि आज मंगलवार को सवालों का जवाब देने की जगह वे हाथ घुमा-घुमाकर प्रणाम करने लगे । आरती उतारने लगे । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह अंदाज देखकर पत्रकारों के साथ-साथ अन्य लोग भी चौंक गए । नीतीश कुमार बिना जवाब दिए ही चले गए ।

आपको बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार की सुबह पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पुनाईचक स्थित नेहरू पार्क में पहुंचे थे । यहां उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया । कार्यक्रम के बाद जब वे बाहर निकले तो पत्रकार बात करना चाहते थे । पत्रकार सवाल करने लगे कि क्यों नाराज हैं सर? इस दौरान नीतीश कुमार हाथ जोड़ने लगे । एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार ऐसा किया । नीतीश कुमार झुक गए और हाथ घुमा-घुमाकर प्रणाम करने लगे । इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे। पत्रकारों ने तेजस्वी से भी बयान लेना चाहा वे भी मुख्यमंत्री के साथ बैठकर निकल गए।

सीएम नीतीश कुमार के इस अंदाज से कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शायद मीडिया से नाराज चल रहे हैं। यह वजह है कि बिना बात किए ही वो कार्यक्रम से निकले और हाथ जोड़ने के बाद चले गए। बता दें कि अक्सर कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया को बयान देते हैं। कई बार वो यह भी कह चुके हैं कि वो जो कहते हैं वो नहीं छपता है । बीजेपी का नाम लिए बिना कहते हैं कि एक ही लोग का छपता है । केंद्र सरकार सिर्फ अपना प्रचार करती है ।

संबंधित खबर -