पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की वारदात को दिया अंजाम
पटना के बाकरगंज में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना आज शुक्रवार की दोपहर की है। कितने की लूट हुई है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ। सूचना देने के करीब 45 मिनट के बाद पुलिस पहुंची। इधर स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने 5-6 बार SSP को फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।
इस मामले में कदमकुआं थाना की पुलिस ने लूट के सामान के साथ एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। अब कई थानों की पुलिस बाकरगंज पहुंच गई है। पुलिस ने लूट के कुछ सामान के बरामद होने का दावा भी किया है। सिटी एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित बाकरगंज के एसएस ज्वेलर्स की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 4 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधी दुकान में घुसे और लूट की घटना को अंजाम दिया। वहीं, इस घटना से गुस्साए स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं बाकरगंज स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि लगभग 50 सालों से बाकरगंज में इस तरह की घटना नहीं हुई है। जब तक पुलिस की पूरी कार्रवाई नहीं होती है तब तक बाकरगंज के सभी स्वर्ण व्यवसायी अपनी दुकान बंद रखेंगे।