रोहतास जिले में पुलिसवालों ने थाना परिसर में विधि – विधान के साथ प्रेमी युगल की कराई शादी

 रोहतास जिले में पुलिसवालों ने थाना परिसर में विधि – विधान के साथ प्रेमी युगल की  कराई शादी

बिहार के रोहतास जिले में स्कूल में पढ़ने के दौरान एक युवक से छात्रा को प्यार हो गया। दोनों में प्यार इस हद तक हो गया कि उसने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई। प्रेमी युवक नौकरी करता था। जबकि छात्रा टंडवा हाईस्कूल में पढ़ाई करती थी। प्रेमी जिले के टंडवा गांव निवासी विश्वनाथ चौधरी के पुत्र अभयकांत है। वही, प्रेमिका दरिहट थाना क्षेत्र के पडुहार निवासी हरिद्वार चौधरी की पुत्री प्रियंका कुमारी है।

यह भी पढ़ें : रोहतास में मुखिया पर डॉक्टर गैंग का हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग

बता दें कि प्रेमी युगल एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। इसी दौरान प्रेमी अभयकांत की रेलवे में नौकरी लग गई और वह मध्यप्रदेश चला गया। युवक के पीछे-पीछे छात्रा भी घर से भाग गई। मध्यप्रदेश में छात्रा प्रेमी के साथ किराए पर रहने लगी थी। प्रेमी भी छात्रा को पत्नी बनाकर अपने साथ रखने लगा।

आपको बता दें कि जैसे ही इस बात की खबर लड़के के घर वालों मिली तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और दोनों को अलग-अलग कर दिया। उसके बाद भी प्रेमिका कई बार घर से भागकर प्रेमी के पास जाकर रही।छात्रा ने प्रेमी संग रहने के लिए पुलिस की मदद मांगी।

छात्रा के इस मांग पर पुलिस ने हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रेमी युगल की जिद के बीच महिला थाना परिसर में पूरे विधि-विधान से दोनों की शादी करा दी। इस शादी में लड़का और लड़की पक्ष से माता-पिता के नहीं पहुंचने के कारण लड़की पक्ष की ओर से महिला थाना के पुलिस कर्मियों ने अपनी भूमिका निभाई।

संबंधित खबर -