समस्तीपुर में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में 3 वर्षीय बच्चे की जलकर मौत, कई घर जलकर राख
बिहार के समस्तीपुर जिले केगढ़सिसई पंचायत के वार्ड 5 में रविवार को हुई अगलगी की घटना में एक 3 वर्षीय बच्चे की जलकर मौत हो गयी। वहीं कई मवेशी की भी मौत हो गयी। बिजली के शार्ट सर्किट की चिंगारी ने देखते ही देखते कई घरों को जला कर राख कर दिया। इस अगलगी की घटना में श्रवण कुमार के तीन वर्षीय पुत्र अंशु की जिंदा जलने से मौत हो गयी।
आपको बता दें बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ी व दर्जनों कर्मी आग के ढेर को बुझाने में जुटी हुई थी। इस भयानक हादसे को लेकर अनुमंडल व प्रखंड के अधिकारी घटनास्थल पहुंच और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। घटना का कारण बिजली का शॉर्ट-सर्किट बताया जाता है। वार्ड पांच निवासी परमेश्वर राम के घर में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से लगी आग पछुआ हवा से तेजी से कई घरों को चपेट में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार तीन रसोई गैस सिलिंडर के ब्लास्ट करने से आग बेकाबू हो गया। जिसके कारण लगभग 30 घर जलकर रख हो गया I इस घटना में पवित्र पासवान, देव कुमार पासवान, विजय पासवान, रामनाथ पासवान, लक्ष्मण पासवान, बबलू पासवान,गणेशी पासवान, शत्रुघ्न पासवान, मिथुन पासवान, दीपक पासवान, अरविंद पासवान, राम सुचित पासवान, अनूठिया देवी, चंद्रदीप पासवान, अनीता देवी, अरुण पासवान, मेघन पासवान, पंकज पासवान, कारी पासवान, उमेश पासवान, दिनेश पासवान, रंजीत पासवान, ललन पासवान, बैजनाथ पासवान, शिव आधार पासवान, खाखू पासवान का घर जलकर राख हो गया।