समस्तीपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, ग्रामीणों ने फोड़े गाड़ी का शीशा

 समस्तीपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, ग्रामीणों ने फोड़े गाड़ी का शीशा

बिहार के समस्तीपुर में शुक्रवार की देर शाम शराब बिक्री की सूचना पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया । इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया । बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया और काफी हंगामा भी किया ।

यह पूरा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के हरिशंकरपुर पंचायत स्थित असीनचक गांव का है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग पटोरी की टीम शराब के एक कथित धंधेबाज के यहां शराब बरामदगी के लिए छापेमारी करने पहुंची थी, जहां कुछ नहीं मिलने पर पुलिस ने आस-पास के अन्य घरों में भी छापेमारी करने लगी । इससे ग्रामीण भड़क गए और कार्रवाई का विरोध किया।

बताया जा रहा है कि लोगों ने पुलिस टीम को घेरते हुए उनके साथ मारपीट भी की । मारपीट के बाद ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए कर्मियों को बंधक बना लिया । इधर उत्पाद थाने की पुलिस को बंधक बनाये जाने की सूचना मिलने पर दलसिंहसराय थाना से भारी संख्या में पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराते हुए बंधक बने पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया ।
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया, “ग्रामीणों व पुलिस के बीच हल्का-फुल्का विवाद हुआ था । ऐसा होता रहता है । घटना के सम्बंध में आवेदन नहीं मिला है । आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी ।”

संबंधित खबर -