सासाराम में अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से दिनदहाड़े 9 लाख लूटकर फरार हुआ
सासाराम में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर 9.23 लाख रूपये पेट्रोल पंप व्यवासयी से लूटकर फरार हो गये। सोमवार को यह घटना सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांसा करवंदिया के बीच हुई है। पेट्रोल पंप व्यवसायी को पिस्टल का भय दिखाकर बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने रूपये लूट लिया। इसके बाद बेखौफ अपराधियो ने हवाई फायरिंग करते हुए मौके वारदात् से फरार हो गये।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक करवंदिया पेट्रोल पंप पर बिक्र के पैसे को बैंक में जमा कराने के लए पंप मालिक प्रमोद नारायण सिंह ने अपने मैनेजर उपेन्द्र सिंह को दिया था। मैनेजर प्रमोद कुमार सिंह बाइक से बैग में रूपये लेकर जमा करने सासाराम के लिए पेट्रोल पंप से निकले थे।
पेट्रोल पंप मैनेजर जैसे ही बांसा के नजदीक पहुंचे तो वहां पर बेखौफ बाइक सवार चार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद पिस्टल का भय दिखाकर अपराधियों ने रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गयो। लूट की घटना के दरम्यान् इसका विरोध करने पर अपराधियों ने मैनेजर के साथ मारपीट की।
घटना के बाद एएसपी अरविन्द प्रताप सिंह ने कहा कि पेट्रोल पंप मैनेजर उपेन्द्र सिंह सासाराम बैंक रूपये जमा करने जा रहा था। जबकि इस संबंध में सभी बड़े कारोबारियों को सूचित किया गया था कि बड़ी रकम को जमा करने हेतु थाने की सहायता लिया जा सकता है। लेकिन इसकी सूचना थाने को नहीं दी गयी थी।
लूट की घटना की जानकारी मिलने के उपरांत पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। जल्दी ही पुलिस द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।