सीतामढ़ी में रिटायर्ड टीचर के घर भीषण डकैती पड़ी,असलहे की नोंक पर तीन लाख रुपए कैश और जेवर लूट लिए

बिहार के सीतामढ़ी के सुरसंड थाना क्षेत्र के कबरा गांव में रिटायर्ड टीचर के घर भीषण डकैती पड़ी है। डकैतों ने असलहे की नोंक पर शिक्षक दंपती को बंधक बनाकर तीन लाख रुपए कैश और जेवर लूट लिए।

मिली जानकारी के अनुसार कबरा गांव में सेवानिवृत शिक्षक के घर सोमवार रात में डकैत घुसे थे। उन्होंने असलहे की नोंक पर दंपती को बंधक बना लिया। इस दौरान उन्होंने साढ़े तीन लाख रुपए कैश, 40 भर सोना और 40 भर चांदी के जेवर लूट लिए। मौके पर पहुंची पुलिस तहकीकात में जुटी है। पुलिस ने डकैतों का सुराग लगाने के लिए सोनबरसा एसएसबी कैंप से श्वान दुस्ता बुलवाया है।