सीवान में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी को किया जब्त, मौका पाकर तस्कर फरार

 सीवान में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी को किया जब्त, मौका पाकर तस्कर फरार

सीवान में पुलिस ने गुरुवार की शाम को भारी मात्रा में शराब के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया है। इस दौरान मौका पाकर शराब तस्कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार शराब तस्कर दरौली से लादकर एक स्कॉर्पियो में ले जा रहे थे। पुलिस को इसकी गुप्त सूचना लगी और दरौली पुलिस ने उनका पीछा किया।

उसके बाद शराब तस्कर तेजी से स्कॉर्पियो भगाने लगे। दरौली की पुलिस ने तुरंत मैरवा और गुठनी पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दोनों थाने की पुलिस ने भी पीछा करना शुरू किया। शराब तस्कर खुद को घिरा हुआ देख मैरवा के सिसवा बुजुर्ग गांव के एक मैदान में स्कार्पियो खड़ा करके फरार हो गए। तीन थाने की पुलिस को चकमा देकर तस्कर फरार हो गए। स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में शराब लदा था।

आपको बता दें पुलिस ने आस-पास के लोगो से तस्कर के भागने के बारे में पूछताछ किया I मगर किसी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। जब्त की गई स्कार्पियो झारखंड नंबर की बतायी जा रही है। पुलिस गाड़ी के गेट को खोलने का प्रयास किया मगर गेट नही खुला। पुलिस के अनुसार स्कार्पियो में कुल 2 लाख रुपए से अधिक कीमत की शराब लदी थी। दरौली थाना अध्यक्ष रितेश मंडल ने बताया की स्कॉर्पियो के रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर शराब तस्कर को पुलिस पकड़ने में जुटी है। जल्दी ही शराब तस्कर को पकड़ लिया जाएगा

संबंधित खबर -