CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बीते दिन शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से हुई। बता दें कि वर्चुअली बैठक में सभी विभाग के मंत्री शामिल हुए थे। कैबिनेट की बैठक में 10 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बिहार विधानसभा के तृतीय सत्र तथा बिहार विधान परिषद के 198 सत्र यानी मॉनसून सत्र की औपबंधिक कार्यक्रम की स्वीकृति मिल गयी है।मॉनसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होगा और 30 जुलाई तक तक चलेगा।
इसके साथ ही कारा एवं सुधार सेवाएं प्रयोगशाला प्रावैधिक संवर्ग नियमावली- 2021 के गठन की स्वीकृति दी गई है। बिहार उच्च न्यायालय के भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीशों और न्यायाधीशों की घरेलू सहायता नियमावली- 2021 की भी स्वीकृति दी गई है।सारण के सोनपुर अंचल के सबलपुर स्थित टोपोलैंड दीघा से दीदारगंज तक गंगा पथ निर्माण हेतु 40 एकड़ जमीन पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया गया है।
इसके अलावे आपको बता दें कि गंगाजल उद्भव योजना के तहत वन विभाग की अधिग्रहित भूमि के समतुल्य गैर वन भूमि के अंतर्गत नालंदा के गिरियक थाना अंतर्गत 16 एकड़ गैरमजरूआ मालिक जमीन वन विभाग को निशुल्क हस्तांतरित की गई है।