एग्जिट पोल में बंगाल में काटे की टक्कर, जानिये कहाँ किसकी जीतने की उम्मीद

 एग्जिट पोल में बंगाल में काटे की टक्कर, जानिये कहाँ किसकी जीतने की उम्मीद

बंगाल में आठवें चरण के मतदान समाप्त होने के साथ चुनावी संग्राम समाप्त हो गया है और अब नतीजों का इन्तेजार है. बंगाल के सियासत पर पुरे देश की नजर है क्योंकि बंगाल में भाजपा, जो देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, अब तक सेंध नहीं पार पायी है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा दहाई का आंकडा भी नहीं छू पायी थी. ऐसे में ये लड़ाई और दिलचस्प हो जाती है.

पश्चिम बंगाल में 292 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दिए जिसमें आठ चरणों में वोट डाले गये. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के सामने भारतीय जानता पार्टी का पूरा कारवाँ आ खड़ा हुआ. उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक रैली करने पहुंचे. गृह मंत्री अमितशाह कोरोना काल में भी गलियों में वोट मांगते हुए देखे गये.

चुनाव के नतीजे 2 मई को आयेंगे लेकिन फिलहाल एग्जिट पोल आ गये है. एग्जिट पोल की माने तो असम और पुदुचेरी में भाजपा की स्पस्ट सरकार बन सकती है, लेकिन केरल और तमिलनाडु में भाजपा का जनाधार कमजोर नजर आता है. बात पश्चिम बंगाल की करें तो बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में कांटें की टक्कर है, विभिन्न एग्जिट पोल सर्वे ने अपने अपने नतीजों में जबरदस्त टक्कर दिखायी है. किसी ने भाजपा को आगर दिखाया है तो किसी ने तृणमूल की सत्ता में वापसी के संकेत दिए है.

आइए जानते हैं, किस सर्वे में बीजेपी और टीएमसी को कितनी सीटें मिलने का है अनुमान

एबीपी नील्सन 
बीजेपी 109 से 121 
टीएमसी 152 से 164

रिपब्लिक टीवी-सीएनएक्स
बीजेपी 138 से 148 सीट
टीएमसी 128 से 138 सीट

इंडिया टीवी
बीजेपी 173 से 192 सीट
टीएमसी 64 से 88 सीट

टीवी 9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट
बीजेपी 125 से 135 
टीएमसी 142 से 152 सीटें

जन की बात 
बीजेपी 162 से 185 सीटें
टीएमसी  104 से 121 सीटें

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया
बीजेपी 134 से 160 सीटें
टीएमसी 130 से 156 सीटें

टुडेज चाणक्य
बीजेपी 108 सीटें 
टीएमसी 180 सीटें

संबंधित खबर -