CVC और CBI के संयुक्त सम्मेलन में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, देश को धोखा देने और गरीबों को लूटने वालों को सरकार नही बख्शेगी

 CVC और CBI के संयुक्त सम्मेलन में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, देश को धोखा देने और गरीबों को लूटने वालों को सरकार नही बख्शेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘छोटा या बड़ा भ्रष्टाचार किसी न किसी के अधिकार छीन लेता है। यह देश के आम नागरिक को उसके अधिकारों से वंचित करता है। राष्ट्र की प्रगति में बाधा डालता है और एक राष्ट्र के रूप में हमारी सामूहिक शक्ति को भी प्रभावित करता है। आज देश को यह भी विश्वास हो गया है कि जो देश को धोखा देते हैं, गरीबों को लूटते हैं, चाहे वे कितने भी शक्तिशाली हों, चाहे वे देश में कहीं भी हों, उन पर अब और दया नहीं की जाती, सरकार उन्हें नहीं बख्शती।’

आपको बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, देश को धोखा देने या गरीबों को लूटने वालों को सरकार बख्शेगी नहीं, चाहे वे कितने ही ताकतवर क्यों न हों। गुजरात में CVC और CBI के संयुक्त सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की इच्छा नहीं थीं।

उसके अलावा, पीएम मोदी ने ये भी कहा कि सरकारी योजनाएं अब बिना किसी बिचौलिए या भ्रष्टाचार के लागू की जा रही हैं। मोदी ने कहा, ‘देश अब मानता है कि वे बिना किसी बिचौलिए और भ्रष्टाचार के सरकारी योजनाओं से लाभ उठा सकते हैं। लोग अब यह भी मानने लगे हैं कि अब धोखेबाजों को बख्शा नहीं जाएगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि नया भारत अब यह मानने को तैयार नहीं है कि भ्रष्टाचार व्यवस्था का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वे एक पारदर्शी प्रणाली, कुशल प्रक्रिया और सुचारू शासन चाहते हैं।

संबंधित खबर -