पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 58 हजार नये मरीज आये सामने
भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर अब सुस्त पड़ गई है. देश में बीते एक दिन में कोविड-19 के 58,419 नए मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,98,81,965 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी नए मामलों की तुलना में बहुत अधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 58,419 नए मामले सामने आए हैं, जो 81 दिन के बाद बाद 60 हजार से कम केस हैं.
मुजफ्फरपुर में आभूषण व्यवसायी की गोली मार कर हत्या
हालांकि कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है . चेतावनी दी जा रही है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर 6 से 8 हफ़्तों में आ सकती है.
बीते 24 घंटो में देश में 87,619 कोरोना मरीज ठीक/रिकवर हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 1576 कोविड मरीजों की मौत हुई है. भारत में 7 लाख 29 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं.
देश के इस जगह पर फिर आया भूकंप का झटका, हिली धरती