सासाराम के शादी समारोह में एक बाराती की डांसर्स संग डांस करने के विवाद में पीट-पीट कर हत्या
बिहार में सासाराम के यादव टोला वार्ड नंबर एक में आए बाराती में डांसर्स संग डांस करने को लेकर हुए विवाद के दरम्यान् एक बाराती की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान काराकाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नोखापरासी निवासी स्वर्गीय गंगा सिंह के पुत्र ददन सिंह (45 वर्ष) के रूप में हुई है। इस घटना में चार अन्य लोगों की घायल होने की सूचना मिली है।
घायलों में नोखपरासी गांव निवासी रामाकांत सिंह (दूल्हे के पिता), बोलेरो ड्राइवर करूप इंग्लिष निवासी गणेष कुमार, कच्छवां थाना के तहत बालदेव टोला निवासी बाबूधन सिंह को इलाज के लिए पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि इस घटना में एक गंभर रूप से घायल विनय को डेहरी के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बारातियों में आए तीन गाड़ियों को भी लोगों ने घटना के दरम्यान् क्षतिग्रस्त कर दिया।
स्ूत्रो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक काराकाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नोखपरासी निवासी प्रिंस कुमार की बारात सासाराम के यादव टोला दुधेष्वर सिंह के घर पहुंची थी। वधू के पिता ने कहा कि वर पक्ष ने घटना के बाद शादी से इंकार कर दिया। दूल्हे के पिता के बयान पर थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना के संबंध में पुलिस ने वर एवं वघू पक्ष के लोगों से थाने में अलग-अलग बातें कर घटना की तहकीकात में जुट गयी है।
एसडीपीओ ने कहा कि कोरोना महामारी नियमों के उल्लंघन करने के मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जायेगी। शादी समारोह में बिना अनुमति लिए डांस कार्यक्रम करने, निर्धारित संख्या से अधिक लोगों का भींड़ जमा करने का आरोप है।
एसडीपीओ ने कहा कि इस घटना में वधु के पिता दुधेष्वर सिंह एवं सहयोगी लाल बहादुर सिंह गिरफ्तार कर फिलहाल जेल भेजा गया है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।