श्रीराम पुर में माले कमिटी की बैठक में संगठन की रूप- रेखा व कार्य पर बनी सहमति

 श्रीराम पुर में माले कमिटी की बैठक में संगठन की रूप- रेखा व कार्य पर बनी सहमति

गिरिडीह:श्रीरामपुर पंचायत में भाकपा माले कमिटी लगातार बैठक कर विस्तार कर रही है उसी का समीक्षा बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सोनू रवानी ने की। सोनू रवानी ने कहा कि रंजीत सिंह, राजेश दास, मुन्ना साहु, मो मजबूल, मो आजाद, सचिव सनातन साहु, नारायण सिंह, रंजीत रवानी, सूरज कुमार आदि दर्जनों लीडर के बदौलत आज पास एरिया के सरकारी लूट को रोक पाए थे अब फिर से कुछ नए और पुराने साथी के बदौलत फिर से लूट पर लगाम लगाएंगे।

उन्होंने कहा की एक तो फैक्ट्री का प्रदूषण से परेशान है प्रदूषण के कारण बीमारी से परेशान है लेकिन जनप्रतिनिधि को इस पर बात करने आता नहीं है इस ज्वलंत मुद्दे से भागते हुए नजर आते है। माले गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्र के रास्ते, हॉस्पिटल, शिक्षा, सुरक्षा पर प्रतिनिधि सिर्फ चुनाव में बात करते है, पांच साल फिर इस रास्ते के तरफ मुडके नहीं देखते है इसके लिए जसपुर, पूर्णानगर, चुंजका, मोहनपुर पंचायत आदि में जनता माले का साथ आवे माले के विचारो को पढ़ा जाए वरना कोई विकास नहीं करेगी सरकार और विभाग में आंदोलन की जरूरत है घर में बैठकर दिन न बिताए।

प्रतिनिधि पांच साल कुछ बोलते ही नहीं है, आशा है चुनाव में फिर बोलेंगे। गिरिडीह विधानसभा प्रभारी लगातार इस क्षेत्र में आकर मजदूरों से मिलते है उनकी समस्या को सुनकर फिर कार्रवाई के लिए संबंधित अफसर को फोन कर के काम करवाते है उन्होंने कहा की जब हम करवा सकते है सभी कार्य तो प्रतिनिधि को कुर्सी तोड़ने के लिए ही चुना गया है क्या इस पैटर्न को माले तोड़ेगा। इस बैठक में मनोज सिन्हा, गोपाल राय, अजय रजवार, पिंटू रजवार, पप्पू दास, नवीन गुप्ता, दीनू दास, राजेश दास, भीम दास, मोहन दास, मोनू दास आदि उपस्थित थे I

संबंधित खबर -