महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राजद द्वारा आयोजित प्रतिरोध मार्च में महिला प्रदर्शनकारियों ने सिर पर गैस सिलेंडर उठाकर विरोध जताया
राजधानी पटना में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राजद के नेतृत्व में रविवार को आयोजित प्रतिरोध मार्च में महागठबंधन ने अपनी ताकत दिखाया I आपको बता दें इसमें न सिर्फ राजद बल्कि कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं ने सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार को जनविरोधी बताते हुए महंगाई- बेरोजगारी को लेकर घेरा I कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने पटना में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकताओं के साथ पदयात्रा करते हुए प्रतिरोध मार्च को अपना समर्थन दिया I
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरा देश भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। वे (भाजपा सरकार) संवैधानिक संस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं I बिहार के किसान बाढ़ और सूखे से तंग आ चुके हैं I इसी कारण जनहित के मुद्दों पर जनता की आवाज को उठाने के लिए राजद ने प्रतिरोध मार्च निकाला है I
इसमें राजद के महागबंधन में शामिल सभी दल के नेता विरोध जता रहा हैं I पटना सहित पुरे राज्य में प्रतिरोध मार्च में लाखों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जन भी समर्थन में उतरे हैं I प्रतिरोध मार्च में शामिल नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया I ‘नरेंद्र मोदी शर्म करो शर्म नहीं तो डूब मरो’, रोको महंगी -बांधों दाम, नहीं तो होगा चक्का जाम, जो सरकार महंगाई न रोके, वो सरकार निक्कमी है, जो सरकार निक्कमी है वो सरकार बदलनी है I जैसे नारे लगाते और महंगाई-बेरोजगारी के विरोध में पोस्टर लहराते हुए जमकर विरोध जताया I इस दौरान महिला प्रदर्शनकारियों ने सिर पर गैस सिलेंडर उठाकर प्रतिरोध मार्च में महंगाई के खिलाफ अपना विरोध जताया I