तीसरे फेज में 54 उम्मीदार चुनाव मैदान में आजमाएंगे अपना किस्मत, 14 लाख से ज्यादा वोटर्स पहली बार डालेंगे वोट

 तीसरे फेज में 54 उम्मीदार चुनाव मैदान में आजमाएंगे अपना किस्मत, 14 लाख से ज्यादा वोटर्स पहली बार डालेंगे वोट

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा । पहले चरण और दूसरे चरण में बिहार के कुल 40 लोकसभा सीटों में 9 सीटों पर मतदान हो चुके हैं । शेष बचे 31 सीटों में से तीसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर 7 मई को चुनाव होना है । इसमें झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न होंगे । इसके लिए रविवार 5 मई को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा । शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है ।

आपको बता दें तीसरे चरण सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में 54 प्रत्याशी मैदान में हैं । जो अपने भाग्य आजमा रहे हैं । इन 54 प्रत्याशी में से तीन महिला प्रत्याशी हैं । जबकि 51 पुरुष प्रत्याशी चुनाव मैदान में है । इनमें 19 प्रत्याशी निर्दलीय हैं ,जबकि 21 प्रत्याशी छोटे दल और संगठन से हैं । कुल 14 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में है । इनमें 3 प्रत्याशी जेडीयू से है, एक प्रत्याशी बीजेपी से और एक प्रत्याशी चिराग पासवान की लोजपा रामविलास पार्टी के प्रत्याशी है ।

आरजेडी से तीन प्रत्याशी, कांग्रेस के एक प्रत्याशी, कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रत्याशी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी से सभी 5 सीटों पर चुनाव मैदान में है । सबसे अधिक सुपौल में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं तो सबसे कम मधेपुरा में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना दम खम लगा रहे हैं । सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 98,60,397 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे । इनमें 51,29,473 पुरुष मतदाता हैं । जबकि 47,30,602 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे । थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 322 है । इसमें पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाता की संख्या 145482 है, जबकि 20 से 29 वर्ष के मतदाता की संख्या 22,84,689 है ।

संबंधित खबर -