तीसरे फेज में 54 उम्मीदार चुनाव मैदान में आजमाएंगे अपना किस्मत, 14 लाख से ज्यादा वोटर्स पहली बार डालेंगे वोट
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा । पहले चरण और दूसरे चरण में बिहार के कुल 40 लोकसभा सीटों में 9 सीटों पर मतदान हो चुके हैं । शेष बचे 31 सीटों में से तीसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर 7 मई को चुनाव होना है । इसमें झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न होंगे । इसके लिए रविवार 5 मई को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा । शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है ।
आपको बता दें तीसरे चरण सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में 54 प्रत्याशी मैदान में हैं । जो अपने भाग्य आजमा रहे हैं । इन 54 प्रत्याशी में से तीन महिला प्रत्याशी हैं । जबकि 51 पुरुष प्रत्याशी चुनाव मैदान में है । इनमें 19 प्रत्याशी निर्दलीय हैं ,जबकि 21 प्रत्याशी छोटे दल और संगठन से हैं । कुल 14 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में है । इनमें 3 प्रत्याशी जेडीयू से है, एक प्रत्याशी बीजेपी से और एक प्रत्याशी चिराग पासवान की लोजपा रामविलास पार्टी के प्रत्याशी है ।
आरजेडी से तीन प्रत्याशी, कांग्रेस के एक प्रत्याशी, कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रत्याशी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी से सभी 5 सीटों पर चुनाव मैदान में है । सबसे अधिक सुपौल में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं तो सबसे कम मधेपुरा में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना दम खम लगा रहे हैं । सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 98,60,397 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे । इनमें 51,29,473 पुरुष मतदाता हैं । जबकि 47,30,602 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे । थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 322 है । इसमें पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाता की संख्या 145482 है, जबकि 20 से 29 वर्ष के मतदाता की संख्या 22,84,689 है ।