टोक्यो ओलंपिक में लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, भारत के लिए दूसरा मेडल किया पक्का

भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने आज शुक्रवार को टोक्यो में खेला जा रहा ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन की है। लवलिना 69 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में चीनी ताइपे खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। इसके साथ ही भारत के लिए लवलीना ने दूसरा मेडल पक्का कर दिया है।

बता दें कि भारतीय बॉक्सर ने चिन चेन के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज की है। लवलीना टोक्यो ओलंपिक खेलों में सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने वाली पहली इंडियन बॉक्सर हैं। लवलीना का सेमीफाइनल में मुकाबला मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन तुर्की की बुसानेज सुरमेनेली से होगा, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में अन्ना लिसेंको को मात देकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया है।

आपको बता दें कि लवलीना वेल्टरवेट कैटेगरी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नियेन चिन पर पूरी तरह से हावी नजर आईं और उनको मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।वही, दो बार विश्व चैम्पियनशिप की ब्रॉन्ज मेडल विजेता लवलीना ने जबरदस्त संयम का प्रदर्शन करते हुए उस विरोधी को हराया जिससे वह पहले हार चुकी है।आज रैफरी ने जैसे ही विजेता के रूप में उनका हाथ उठाया, वह खुशी के मारे जोर से चीख पड़ी।