वैशाली में साधु के वेश में 6 मुस्लिम युवक गिरफ्तार, बसहा बैल लेकर कर रहे थे भिक्षाटन
बिहार के वैशाली जिले में पुलिस ने साधू के वेश में 6 मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया गया है I जो बसहा बैल (नंदी, शिवजी की सवारी) के साथ साधु का वेश धारण करके भिक्षाटन कर रहे थे। पुलिस ने युवकों को बसहा के साथ नगर थाने में रखा है। फ़िलहाल इन सभी से पूछताछ की जा रही है। इन युवकों को हाजीपुर नगर थाना के कदमाघाट से गिरफ्तार किया गया है I
आपको बता दें ये सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इन्हें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के मदद से पकड़ा गया। श्रावणी मेला के दौरान इनकी गिरफ्तारी को पुलिस अहम बता रही है। थाने में इन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता आर्यन सिंह ने बताया कि ये सभी युवक साधु बनकर कई दिनों से हाजीपुर शहरी इलाके में भीख मांगते थे। इनके आचार व्यवहार से शक हुआ तो उनके पीछे गुप्चर लगाए गए।
आज रविवार को पता चला कि ये युवक हिंदु नहीं हैं। उसके बाद गंडक नदी के कदमाघाट पर उन्हें पकड़ लिया गया। वहीं से पुलिस को सूचना दी गई। पहले तो सभी झूठ बोल रहे थे। लेकिन दबिश देने पर सबने अपना असली नाम बताया। पकड़े युवकों से पूछताछ में पता चला कि वे मुसलमान हैं।