वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने आधी रात में किया विकास कार्यों का निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि सरकार का प्रयास है कि इस पवित्र शहर के लिए सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा बने. पीएम मोदी ने मंगलवार रात ट्वीट किया, ‘काशी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस पवित्र शहर के लिए हमारा प्रयास है कि सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा बने.’ सोमवार रात 12 बजे के बाद निरीक्षण के दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे.
पीएम मोदी को स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते देखा गया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सोमवार को वाराणसी में ही बीजेपी के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की.पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘अभी-अभी काशी में बीजेपी के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक खत्म हुई है.’ बैठक में शामिल हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि बैठक सोमवार की देर रात तक छह घंटे तक चली. सरमा ने ट्वीट किया, ‘6 घंटे लंबे गहन और गहन विचार-विमर्श के दौरान एक बेहतर भारत के लिए अपने ज्ञान और दृष्टि से हमें परिचित कराने के लिए धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी.’