सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाती है और मोटापा कम करती है गाजर चकुंदर की ये स्वादिष्ट कांजी, नोट करें रेसिपी

 सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाती है और मोटापा कम करती है गाजर चकुंदर की ये स्वादिष्ट कांजी, नोट करें रेसिपी
Top 3 Reasons to Include Beetroot and Carrot Juice in your Diet | Vaya News

सर्दियों के मौसम में हेल्दी बने रहने के लिए लोग अपनी डाइट में सूप, स्ट्यू और कांजी जैसी चीजों को शामिल करते हैं। कांजी एक फर्मेन्टड ड्रिंक है जो आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ आपका वजन भी कंट्रोल करने में मदद कर सकती है। ऐसी ही एक कांजी का नाम है गाजर-चुकंदर की कांजी। गाजर में मौजूद विटामिन सी और बीटा-कैरोटीन रोगों से लड़ने में मदद करता है तो वहीं चुकंदर में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने में मदद करता है। तो देर किस बात की आइए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है ये टेस्टी हेल्दी कांजी। 

गाजर चकुंदर की कांजी बनाने के लिए सामग्री-

Kanji Recipe | Black Carrot Kanji Drink

– छीलकर कटी हुई गाजर- 5

– छीलकर और बारीक कटा हुआ चुकंदर- 2

– उबला हुआ पानी – 10 कप

– लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच

– सरसों पाउडर- 2 चम्मच

– काला नमक- स्वादानुसार

– राई पाउडर- 5 चम्मच                                                                              

Pin on Healthy Detox - Green Smoothies, Juices, Cleanses

कांजी बनाने की विधि-

गाजर चकुंदर की कांजी बनाने के लिए सबसे पहले एक कांच के बर्तन में सभी चीजों को मिला दें। अब कांच के इस बर्तन को ढक्कन लगाकर बंद करके लगभग 5 दिनों तक धूप में रखें। ऐसा करते समय रोजाना दिन में एक बार सामग्री को हिला जरूर दें। अब पांच दिन अगर आपकी कांजी का स्वाद खट्टा है, तो समझ लें आपकी कांजी बनकर तैयार है। आप इसे सर्व कर सकते हैं। इस कांजी का सेवन करने से पाचन अच्छा होता है और वजन भी कम किया जा सकता है।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -