कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 44643 नए मामले

 कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 44643 नए मामले

Coronavirus. COVID-19. 3D Render

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 44 हजार 643 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसको लेकर विशेषज्ञों ने बताया है कि केरल समेत 5-6 राज्यों में संक्रमण भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन यह देशव्यापी कोरोना की तीसरी लहर का संकेत नहीं है।

सेल sale

आंकड़ों के मुताबिक, कई सप्ताह से कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की औसत संख्या 40 हजार पर स्थिर थी। लेकिन अब यह आंकड़ा फिर से बढ़ने लगी है। केरल के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक और पूर्वोत्तर राज्यों में भी वृद्धि दिख रही है। कुल 13 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में सक्रिय मामलों में इजाफा हो रहा है।

वही, आईजीआईबी निदेशक अनुराग अग्रवाल का कहना है कि जिन राज्यों में दूसरी लहर के दौरान पॉजीटिविटी कम रही है, सिर्फ वहीं मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए आंकड़ों में बढ़ोतरी के बावजूद तीसरी लहर अभी नहीं है। केरल में कई दिन से मामले बढ़ रहे हैं। जैसे ही उनमें गिरावट आएगी,कुल आंकड़े भी घटने लगेंगे। आपकों बता दें कि नए मामलों में बढ़ोतरी के कारण अब ठीक होने वालों के मुकाबले संक्रमितों की संख्या ज्यादा हो रही है।

संबंधित खबर -