देश में कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि, पिछले 24 घंटे में 41 हजार से ज्यादा नए मामले
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले में एक बार फिर से इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41 हजार 806 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वही, कोरोना संक्रमण से 581 लोगों की मौत हुई है। जबकि राहत की खबर यह है कि एक दिन में 39 हजार 130 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 9 लाख 87 हजार 880 हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, बता दें कि देश में कोरोना महामारी से अब तक 4 लाख 11 हजार 989 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। वही, देश में अभी भी 4 लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस है।यानी फिलहाल कुल 4 लाख 32 हजार 41 लोगों का इलाज जारी है।कोरोना वायरस का रिकवरी रेट फिलहाल 97.28% है।
यह भी पढ़ें: छठे चरण के 400 शिक्षक नियोजन इकाइयों की नियुक्ति पर लगी रोक
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.28 फीसदी हो गया है। फिलहाल, वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम होकर 2.21 फीसदी है। अच्छी खबर है कि लगातार 24 दिनों से डेली पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम बना हुआ है।मौजूदा आंकड़ा 2.15 प्रतिशत पर है। साथ ही सरकार ने कहा है कि जांच की क्षमता में इजाफा हुआ है।